लाखों की धोखाधड़ी के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,संपत्ति बेचने के नाम पर भाई-बहन ने रचा था षड्यंत्र
संपत्ति बेचने के नाम पर 42 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में भाई-बहन सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुमित अग्रवाल निवासी करनपुर डालनवाला देहरादून की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सुमित अग्रवाल का कहना है कि एक संपत्ति का एग्रीमेंट अमिताभ सकलानी निवासी टी स्टेट बंजारावाला से 45 लाख रुपये में किया था।
अमिताभ सकलानी ने विश्वास दिलाया था कि वह दस्तावेज दुरुस्त कर देगा। एडवांस के तौर पर 30 लाख रुपये दिए गए। अनुबंध पत्र के मुताबिक अमिताभ सकलानी को अपनी माता और बहन से पावर ऑफ अटॉर्नी लेनी थी और पिता का नाम अभिलेखों में ठीक करवाना था। तय समय पर दस्तावेज पूरे नहीं किए और कुल 42 लाख रुपये ले लिए गए। पुलिस का कहना है कि अमिताभ सकलानी, रुनझु सकलानी और अरुणा सकलानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
