IPL 2023: आज आईपीएल में खेले जाएंगे ये दो अहम मुकाबले, देखें शेड्यूल
टाटा आईपीएल 2023 की 31 मार्च से शुरुआत हो चुकी है, इसमें 57 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टाटा आईपीएल में 52 दिनों के अंदर 10 टीमों के बीच 70 मैच खेले जाएंगे. इसके पश्चात प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे इस तरह टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत देश के लगभग 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे, एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी।
इन दो टीमों का होगा मुकाबला
आज 13 मई 2023, शनिवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जाएंगे दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा, और दोपहर 03:30 PM बजे से शुरू होगा। उसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा, और शाम 7:30 PM बजे से शुरू होगा। इन टीमों के कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्रुणाल पांड्या, दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वार्नर और पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन हैं।
