डी पी एम सी यू मशीनों को अविलंब निर्माता कंपनी को वापस किया जाय
अल्मोड़ा: यहां उत्तराखंड क्रांति दल अल्मोड़ा इकाई ने मुख्यमंत्री व दुग्ध विकास मंत्री को पत्र लिखकर अल्मोड़ा जनपद में गत वर्ष दुग्ध समितियों को दी गयी डी पी एम सी यू मशीनों को अविलंब निर्माता कंपनी को वापस कर , गुणवत्ता पूर्ण मशीनें समितियों को दिये जाने की मांग करते हुए कहा हैं
कि इन मशीनों में अधिकांश मशीनें समितियों में खराब पड़ी हैं, कंपनी द्वारा भेजे गये कर्मचारी इन मशीनों को ठीक नहीं कर पा रहे हैं एक बार मशीन किसी प्रकार चल भी जाये तो एक दो दिन में फिर खराब हो जाती है। यही नहीं एडवांस डी पी एम सी यू के नाम से समितियों को दी गयी इस मशीन को पूरी भांति समिति में लगाया तक नहीं गया है
मशीनों के साथ भेजे गये प्रिंटर मशीन से जोड़े ही नहीं गये हैं,इसलिए इन सभी घटिया गुणवत्ता की मशीनों को कंपनी को वापस कर अच्छी गुणवत्ता की मशीनें समितियों को दी जाय। उक्रांद ने पत्र में दो तीन वर्ष पूर्व कुछ समितियों को आवंटित मशीनों के रखरखाव के नाम पर समितियों के बिल से दुग्ध संघ द्वारा 3000रूपये काट लिए जाने के बावजूद मशीनों के उपकरणों को बदलने के नाम पर कंपनी के कर्मचारी बहुत अधिक धनराशि मांगते हैं जो कम आय वाली समितियां नहीं दे पा रही हैं जिससे वे मशीनें भी खराब पड़ी हैं
इसलिए पुरानी मशीनों की मरम्मत हेतु भी समितियों को अनुदान दिया जाय। दुग्ध की गुणवत्ता की जांच को सरल, त्रुटि हीन व पारदर्शी बनाने के नाम समितियों में लगी ये मशीनें समितियों के लिए एक मुसीबत बन गयी हैं
जनपद स्तर पर कार्यवाही हेतु पत्र की प्रति जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी प्रेषित की गयी है पत्र में उक्रांद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, भवानी दत्त जोशी, कमलेश जोशी आदि के हस्ताक्षर हैं।