आवकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही अल्मोड़ा नगर से लगे गोदाम से सैकड़ों पेटी अवैध शराब हुई बरामद

आवकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही अल्मोड़ा नगर से लगे गोदाम से सैकड़ों पेटी अवैध शराब हुई बरामद
अलमोड़ा आवकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता नगर से लगे पातालदेवी स्थित ऒधोगिक सस्थान के गोदाम से मिली लाखों की शराब जनपद में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खॆप बरामद की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी विभाग द्वारा अवॆध शराब की कीमत ऒर मॊके पर पकड़े गये शराब माफिया की पुष्टि नहीं की हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार लगभग 350 शराब की पेटियों को गोदाम में रखा गया है आबकारी विभाग की टीम द्वारा वहां छाप मार कर कार्यवाही की जा रही हैं