उत्तराखंड के इस जनपद में ह्रदय विदारक घटना मन की बात सुनकर घर जा रही 5 वर्षीय बच्ची को कुचला आवारा साँड ने

जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पल्ला हतनुड़ से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है.यहां रविवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड को देखने अपने स्कूल जा रही एक बच्ची को रास्ते मे आवारा साँड ने कुचलकर मार डाला इस घटना से पूरे द्वारिखाल क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त.है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्ला हतनुड गाँव की कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक बच्ची जो कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने गाँव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथनुड जा रहीं थीं कि इसी बीच रास्ते में एक आवारा साँड ने उसे बेरहमी से मार डाला. बालिका का नाम आहिना बानो बताया जा रहा है जों साहिदन बेगम की चार लड़कियों में से तीसरे। नंबर की थीं.