उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई एई भर्ती के 96 आरोपियों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई एई भर्ती पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने कोर्ट ने 96 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने 75 अभ्यर्थियों को भी आरोपी बनाया है पुलिस ने अनुसार इन अभ्यर्थियों ने लीक पेपर के जरिए एग्जाम दिया था।
एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पटवारी भर्ती घोटाले में शामिल कई आरोपी जेई एई भर्ती घोटाले में भी शामिल थे। आरोपियों में लोक सेवा आयोग के कुछ अधिकारी और कोचिंग सेंटर संचालक कॉमन आरोपी है। एसएसपी ने बताया कि मामले में कुछ और संदिग्ध भी पुलिस की जांच के दायरे में है उनसे पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि पटवारी और जेई पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद दोनों मामले काफी सुर्खियों में रहे थे। दोनों ही मामलों में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और एसआईटी पेपर लीक प्रकरण की जांच में जुटी हुई थी।