रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे मालदीव, मालदीव के विदेश मंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सोमवार को मालदीव में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। मालदीव की रक्षामंत्री मारिया दीदी उत्तर माले एटोल में वेलाना हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचीं।
मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल्ला समाल और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। बतौर रक्षामंत्री यह राजनाथ सिंह को पहली मालदीव यात्रा है।
मालदीव रक्षा मंत्रालय से कहा राजनाथ सिंह की यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक अहम मील का पत्थर है। यह पहले से मौजूद रक्षा संबंधों में गतिशीलता और गति का एक नया स्तर प्रदान करती है। 1 से 3 मई तक की यात्रा में सिंह मालदीव के रक्षा बलों को निगरानी जहाज और एक लैंडिक हवाई जहाज सौंपेंगे। यह समुद्री निगरानी बढ़ाने के लिए भारत की ओर से तोहफा है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक दोनों रक्षामंत्री भारत और मालदीव के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और दीर्घकालिक रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारतीय उच्चायोग ने कहा, सिंह की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।