धोखाधड़ी: सरकारी कर्मचारी बन धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार।
खबर विकासनगर से हैं जहां थाना सेलाकुई में डॉ0 के क्लीनिक का पोल्यूशन बोर्ड मे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पति – पत्नी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
दोनों द्वारा खुद को पोल्यूशन बोर्ड का कर्मचारी बताकर 1500/- रुपये नकद डिमाण्ड ड्राफ्ट व 70,000/- रुपये अलग से देने को कहा गया। डॉ0 द्वारा 3500/- रुपये उक्त दोनो को दे भी दिये। पूरे पैसौ की मांग करने से शक होने पर डा0 प्रिया सेमवाल द्वारा इसकी सूचना सेलाकुई थाने में दी गई।
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 8 घंटे के अंदर ही धोखाधडी के इस मामले में अपने आप को पोल्यूशन बोर्ड के कर्मचारी बता रहे पति – पत्नी दरभंगा बिहार निवासी शंभू पासवान व उसकी पत्नी रिंकी देवी को फर्जी आई कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों पति पत्नी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।