Big Bteking कुमाऊँ के इस जनपद के लोग हतेली में रख कर पैदल जाने को है मजबूर ये है वजह देखिये लाइव

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी मिलम पैदल मार्ग पर छिरकानी के पास ग्लेशियर टूटने के कारण अभिलांच आने से घोड़े वाले ,मवेशी ,माइग्रेशन पर जाने वाले लोग जान हतेली में रख कर रास्ता में जाने को मजबूर है अभिलांच के नीचे गोरी नदी होने के कारण गोरी नदी में गिरने का भी खतरा बना हुआ है मल्ला जोहार बिकास समिति के अध्यक्ष राम सिह धर्मसत्तु ने बताया कि पिछले एक हप्ते से रास्ता बन्द है लेकिन कोई सुनने वाला नही है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है