अल्मोड़ा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से दो हजार घरों को मिलेगा फायदा

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा लक्ष्मेश्वर वार्ड के पांडे खोला में 30 करोड़ रुपये से एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट ) का निर्माण किया जाएगा। एसटीपी के लिए नौ करोड़ रुपये पहली किश्त में मिले हैं। इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है।

 

 

 

इस योजना के तहत घरों को सीवर लाइन से जोड़ा भी जाएगा। क्षेत्र के दो हजार से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। लक्ष्मेश्वर, बद्रेश्वर, एनटीडी वार्डों के साथ ही कर्नाटक खोला मोहल्ले के घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। सीवर लाइन न होने से कई जगह नालियों में सीवर बह रहा है। सीवर लाइन बिछने से खुले में सीवर बहने की समस्या से निजात मिलेगी।

 

 

 

 

सीवर प्लांट में तैयार होगी जैविक खाद
अल्मोड़ा। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रदूषित पानी को शुद्ध कर इसे प्लांट के समीप गधेरे में छोड़ा जाएगा। इस पानी से नीचे की तरफ रहने वाले लोग सिंचाई के लिए उपयोग में ला सकेंगे। प्लांट में जैविक खाद भी तैयार होगी।
अक्तूबर 2024 तक तैयार हो जाएगा प्लांट
अल्मोड़ा। सीवर प्लांट निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को अक्तूबर 2024 का लक्ष्य दिया गया है। इस अवधि में कार्यदायी संस्था को घरों को भी सीवर संयोजन से जोड़ना होगा। उसका दावा है कि हर हाल में समय पर कार्य पूरा होगा।
एसटीपी का निर्माण शुरू किया गया है। तय समय पर इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। सीवर लाइन बिछाने का कार्य भी समय पर होगा।
अनूप पांडे, अधीक्षण अभियंता, पेयजल निगम, अल्मोड़ा।
Sores by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *