Almora News:प्रधान डाकघर में कामकाज ठप रहने से उपभोक्ता परेशान, मायूस होकर लौटे लोग

अल्मोड़ा। प्रधान डाकघर में तकनीकी खराबी के चलते लेनदेन ठप रहा और उपभोक्ता परेशान रहे। कई उपभोक्ता इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौट गए। शनिवार सुबह प्रधान डाकघर के ताले खुलते ही लेनदेन के लिए उपभोक्ताओं की कतार लग गई लेकिन कर्मियों के कंप्यूटर में गलत आईडी दर्ज करने से पूरी मशीनरी ठप हो गई और लेनदेन नहीं हो सका।
ऐसे में नगर समेत हवालबाग, लमगड़ा, ताकुला, बाड़ेछीना सहित दूरदराज से पहुंचे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। वे न तो पैसा निकाल सके और ना ही जमा कर सके। उन्हें खराबी दूर होने का इंतजार करना पड़ा। किसी तरह एक घंटे बाद इस खराबी को दूर किया जा सका जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि गलत आईडी दर्ज करने से दिक्कत आई जिसे ठीक कर लिया गया।
पासबुक एंट्री मशीन ने नहीं दिया साथ
प्रधान डाकघर में पासबुक एंट्री मशीन ने भी उपभोक्ताओं का साथ नहीं दिया। एक घंटे बाद लेनदेन तो सुचारू हुआ लेकिन एंटी मशीन की खराबी दूर नहीं हो सकी। ऐसे में अपने खाते की जानकारी हासिल करने डाकघर पहुंचे उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा।
डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने कहा गलत आईडी दर्ज करने से दिक्कत आई और एक घंटा कार्य प्रभावित रहा। एंट्री मशीन की खराबी को जल्द दूर कर लिया जाएगा।