केदारनाथ धाम : पावन स्थल की मर्यादा को भंग करते दिखाई दिए कुछ युवक, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल

हाल ही में चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए देश और दुनिया भर से श्रद्धालुओं की भीड़ का सैलाब दिखाई दे रहा है। जिसके चलते केदारनाथ धाम से जुडी एक खबर सामने आयी है केदारनाथ धाम मार्ग पर कुछ युवक हुक्का पीते हुए नज़र आ रहे है।
जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखते हुए एडीजी कानून व्यवस्था ने ल हुक्का पीने वाले लडको की गिरफ्तारी करने के आदेश जारी किये है।
साथ ही इस वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस ने 15 मई तक ऑपरेशन मर्यादा के भी आदेश जारी किये है। जिसके तहत धार्मिक स्थलों और गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कारवाही करेगी।