देहरादून आज की बड़ी खबर राजाजी टाइगर रिजर्व में अफसरों का बड़ा कारनामा इतने करोड़ का किया गबन

देहरादून आज की बड़ी खबर राजाजी टाइगर रिजर्व में अफसरों का बड़ा कारनामा इतने करोड़ का किया गबन 9 करोड़ की योजनाओ में अनिमितताओं पर किया गबन 9 करोड़ किये खर्च वो भी नियम विरुद्ध
9 करोड़ के खर्च में ना कोई राजिस्टर्ड फर्म, ना किसी बिलो की स्वीकृतिया, ना लाभार्थियों के खाते में पैसे, ना किसी फर्म का नाम, ना ही कार्यो के लिए कोई विज्ञप्ति, और ना कोई कोटेशन मंगाई गई
9 करोड़ का किया नगद भुगतान तीन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिली थ साक्ष्यो सहित दस्तावेजो की जांच में लगे आरोप जांच अधिकारी ने साक्ष्यो के आधार पर की जाँच में पुष्टि की 9 करोड़ का हुआ नगद भुगतान
प्रमुख वन संरक्षक व शासन को लिखा गया था पत्र कार्यवाही हेतु लिखा गया था पत्र मामले में तत्कालीन उप निदेशक विवादित किशन चंद,कोमल सिंह वन्य जीव प्रतिपालक,वीर सिंह वन क्षेत्राधिकारी फंसे मुख्य वन संरक्षक मनोज चंद्रन ने जांच कर हॉफ को कारवाई के लिए फाइल भेजी