उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

उत्तराखंड मौसम विभाग से जुडी हुई एक बड़ी खबर सामने आणि है आपको बता दे की उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ़बारी के चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया है।
इस मामले में की सुचना देते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिन तक उत्तराखंड का मौसम बदलने की सम्भावना है और साथ ही ज़्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और गरज के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है।
साथ ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों की बात करे तो अभी अगले तीन चार दिन तक मौसम साफ रहेगा साथ ही उन्होंने बताया की क्योंकि चार धाम यात्रा चल रही है और ऊंचाई क्षेत्र हैं तो वहां पर दोपहर के बाद बादल गरजने के साथ ही तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
जिसके लिए यात्री सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और किसी पेड़ के नीचे ना खड़े हो।इसके साथ ही मौसम विभाग की चेतवानी को देखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर भी 29 अप्रैल तक रोक लगा दी है।