अग्निकांड :यहां गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर लगी भीषण आग, घर पर हो रहा था सालगिरह कार्यक्रम का आयोजन
हल्द्वानी। सालगिरह पर पार्टी की तैयारी के दौरान घर में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। हादसे में घर में मौजूद तीन लोग झुलस गए और महिला चोटिल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दमकल की टीम पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका
बरेली रोड स्थित अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी जुगनू कुमार की पटेल चौक में कॉस्मेटिक की दुकान है। रविवार को उनकी शादी की 25वीं सालगिरह थी। घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी, रात्रिभोज तैयार करने के लिए घर में हलवाई काम कर रहे थे।
सभी को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा
स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर करीब 1:30 बजे घर के मुख्य द्वार के पास लगी भट्टी और सिलेंडर में गैस लीकेज से आग लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग फैल गई। घर में धुएं का गुबार भरने और आग फैलने से जुगनू की पत्नी लक्ष्मी, तीन बेटियां योगिता, हर्षिता और कनक व दो पड़ोसी राकेश कुमार, प्रताप सिंह घर में फंस गए। राकेश कुमार, प्रताप सिंह और बाहर मौजूद कारीगर कृष्ण कुमार आग की चपेट में आकर झुलस गए स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा।
अग्निकांड में घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा
घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी एसटीएच पहुंची। घटना में राकेश कुमार 70 फीसदी झुलस गए हैं। एसटीएच में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। वहीं, एक घायल को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अग्निकांड में घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा है।