अल्मोड़ा पहुंची उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखंड,भव्य स्वागत के साथ विभिन्न क्षेत्रों के लिए अधिकारियो ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अल्मोड़ा।राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड को कल शुक्रवार को को जिला मुख्यालय आगमन पर मॉल रोड स्थित चौघान पाटा में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा प्रकाश चंद्र जोशी, अपरजिलाधिकार सीएस मर्तोलिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, आनंद बिष्ट समेत अन्य पदाधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों आदि ने झांकी का स्वागत करते हुए झांकी रथ को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
रथ जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों से होकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर आगामी 25 अप्रैल तक प्रदर्शनी हेतु उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है, जो राज्यवासियों के लिये तथा देवभूमि उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात है उन्होंने कहा कि इस झांकी में जागेश्वर मन्दिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, योग तथा वनों का समावेश किया गया है। उन्होंने झांकी के शिल्पियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा बहुत सुंदर एवं आकर्षक झांकी बनाई गई है।