हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वीं जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में भव्य कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक,सीएम धामी करेंगे शिरकत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में 25 अप्रैल को होने वाली स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम तथा 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को प्रत्येक बूथ पर करने को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे

 बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्व हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और आम जनता के लिए बहुउद्देशीय शिविर भी आयोजन किया जाएगा इसके इंदर आर्य करिश्मा शाह व अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे मन की बात के विधानसभा के संयोजक कैलाश गुरुरानी ने बताया कि 30 अप्रैल को विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 100 की संख्या में मन की बात के 100 वें एपीसोड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 जिसमें सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में प्रतिभाग करेंगे ।

बैठक में यह लोग रहे मौजूद

 इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट,मनोज जोशी, अजय वर्मा, मनोज वर्मा,राजेंद्र बिष्ट, बिना नयाल, किरन पंत, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, गीता जोशी, उषा शर्मा,भावना तिवारी,बबीता आर्या, रमेश मेर, जगत भट्ट, दिनेश मठपाल,कृष्णा सिंह, देवेंद्र सत्यपाल,धर्मवीर आर्य राजेंद्र जोशी,चंदन बहुगुणा, प्रकाश वेस्ट पारस कांडपाल, नरेंद्र बिष्ट सागर गंगोला निखिल टम्टा सौरभ वर्मा अजय वर्मा जगत तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *