चारधाम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया बड़ा फैसला,तीर्थ यात्रियों का दर्शन कोटा किया खत्म

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ ही कारोबारियों के लिए भी अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने चारो धामों में तीर्थ यात्रियों का दर्शन कोटा खत्म कर दिया है। धामी सरकार के इस आदेश के बाद अब असीमित संख्या में श्रद्धालु देवदर्शन कर सकेंगे। चारधाम यात्रा का 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया अवसर पर विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

धामी ने ऐलान किया कोई भी यात्री बिना दर्शन किए नहीं लौटेगा

अपर मुख्य सचिव शासन राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। धामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सीमित संख्या का निर्णय सरकार ने वापस ले लिया है। उत्तरकाशी जिले में स्थित मां गंगा और यमुना के धाम शनिवार को विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। सरकार के इस आदेश के बाद चारों धामों में सीमित संख्या में यात्री दर्शन कर सकेंगे। आज ऋषिकेश में चारधाम यात्रा का आगाज करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया था कि कोई भी यात्री बिना दर्शन किए नहीं लौटेगा। सीएम के इस ऐलान से दर्शनार्थियों और तीर्थ पुरोहितों को उम्मीद जागी कि दर्शन कोटा को समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद अपर मुख्य सचिव दर्शन कोटा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

सीमित संख्या का हो रहा था विरोध

चारो धामों में टोकन सिस्टम से सीमित संख्या में दर्शन कराने के फैसले के बाद से ही इसका विरोध हो रहा था। हालांकि इस आदेश का आशय श्रद्धालुओं को आराम से देवदर्शन कराने का था। अब पंजीकरण 15 लाख पार होने और ऑफलाइन पंजीकरण और यात्रा काल में श्रद्धालुओं की संख्या और इजाफा होने की संभावना को देखते हुए सरकार ने दर्शन कोटा खत्म करने का निर्णय लिया है। एक-एक घंटे का टाइम स्लॉट रखा गया था, जिसके तहत लगभग 12 सौ टोकन दिए जाने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *