बगेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक किया गिफ्तार
थाना कपकोट पुलिस एस0ओ0जी0 टीम बागेश्वर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत अवैध अंग्रेजी शराब व नगदी के साथ किया 01अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब मादक पदार्थों की बिक्री तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
थानाध्यक्ष, प्रताप सिंह नगरकोटी, थाना कपकोट द्वारा थाना कपकोट पुलिस टीम एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सयुंक्त टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद् चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जमन सिंह पुत्र साधो सिंह निवासी ग्राम-भयूं कपकोट को अपनी दुकान कपकोट ब्लॉक के पास अवैध अंग्रेजी शराब बेचते व मौके पर 41 बोतल, 210 अद्दे, 141 क्वाटर व नगदी- 2,53100/रु0 बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से अवैध अंग्रेजी शराब नगदी के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्द थाना कपकोट में मुकदमा दर्ज किया
रिपोटर: हिमांशु गढ़िया