शिक्षक ने बेरहमी से आठ वर्षीय मासूम को बेल्ट से पीटा, पूरे शरीर पर पड़े निशान, परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

लक्सर – लक्सर क्षेत्र के डूंगरपुर गांव राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक आठ वर्षीय मासूम बच्चे को अध्यापक द्वारा बेल्ट से पीटे जाने का मामला सामने आया है।

अध्यापक अनुसूचित जाति के बच्चों से रखता है भेदभाव

आपको बता दें की लक्सर क्षेत्र के एक गाँव डूंगरपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे गांव का ही एक अध्यापक है । जिसके द्वारा गांव के ही एक कक्षा तीन के आठ वर्ष के बच्चे को बेल्ट से पीटा गया है जिससे बच्चे के शरीर पर चोट के निशान बने हुए है।  ग्रामीणों ने बताया है कि अध्यापक चंद किरण गांव डूंगरपुर का ही निवासी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक चंदकिरण अनुसूचित जाति के बच्चों से भेदभाव रखता है और उनकी पढ़ाई पर भी कोई ध्यान नहीं देता है।

डर से कई बच्चो ने पढ़ाई छोड़ कर स्कूल जाना बंद कर दिया

 यह पहला मामला नही है इससे पहले भी अध्यापक चंद्र किरण द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चो के साथ भेदभाव करने व उन्हें पीटने के मामले हो चुके है जिसके कारण बच्चो ने पढ़ाई छोड़ कर स्कूल जाना बंद कर दिया है।इस मामले में पीड़ित बच्चे के परिजनों द्वारा रायसी चौकी में तहरीर दी गई है वही रायसी चौकी प्रभारी प्रवीन बिस्ट ने बताया की बच्चे को पीटे जाने के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है इस मामले में अभी जांच की जा रही है जैसे भी तथ्य सामने आते है उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ममाले की जा रही है जांच

दूसरी तरफ शिक्षा के ब्लाक समन्वयक राजबीर सिंह का कहना है कि विद्यालय में किसी भी बच्चे की पिटाई  या बच्चो को किसी भी प्रकार टार्चर नही किया जा सकता है, उन्होनें पुष्टि करते हुए कहा कि एक बच्चे की पिटाई किए जानें की शिकयत उनके संज्ञान आया है लेकीन ममाले की जांच उपशिक्षा आधिकारी द्वारा की जा रही है, जॉच के बाद विभागीय नियम के तहत कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *