धाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते केंद्र के सहयोग से होगा एयर एंबुलेंस का संचालन

प्रदेश में हर साल चार धाम यात्रा करने के बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती है। बीते साल चार धाम यात्रा करने के लिए 46 लाख से भी ज़्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
इस यात्रा के चलते प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था विशेषकर केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्गों पर किसी भी तीर्थ यात्री की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती रहती है।
केंद्र सरकार और धामी सरकार की तरफ से इस साल चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। सरकार की तरफ से संचालित की जा रही इस एयर एंबुलेंस एम्स ऋषिकेश में तैनात रखा जायेगा। जब भी इस एयर एंबुलेंस की जरूरत पड़ेगी उसी हिसाब से इस एयर एंबुलेंस को संबंधित स्थानों पर भेजा जाएगा।
इसको लेकर बहुत ही जल्द ही धामी सरकार और केंद्र सरकार के बीच बात होने वाली है। इस एंबुलेंस के संचालन का खर्चा 50% केंद्र सरकार और 50% प्रदेश सरकार अपनी खजाने में से देगी।