सिर और गर्दन का दर्द बन सकता है कैंसर का कारण, ये लक्षण दिखने पर जल्द करे डॉक्टर से संपर्क

आज के समय में भाग-दौड़ से भरी ज़िंदगी में सिर का दर्द और गर्दन दर्द होना आम है कई बार हम इसे अनदेखा भी के कर देते है लेकिन अगर आपके सिर और गर्दन में लंबे समय से दर्द की दिक्कत आ रही है।
तो सावधान हो जाये क्योकि ये दर्द आपके शरीर में कैंसर का कारण बन सकता है आपको बता दे की कैंसर आमतौर पर स्क्वैमस कोशिकाओं से शुरू होता है, जो सिर और गर्दन के अंदर नम और म्युकोसल सतह में पाई जाती हैं,
जैसे मुंह, नाक और गले के अंदर की तरफ। सिर और गर्दन में पाए जाने वाले इस तरह के कैंसर को स्क्वैमस सैल कैंसर भी कहा जाता है।
जानिए कैंसर के लक्षण
1-आवाज का बदल जाना
2-खाना खाते हुए दिक्कत पैदा होना
3-खाने निगलने में परेशानी होना
4-नाक से खून का आना आना शामिल है। अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण होते हैं तो किसी ईएनटी या सिर और गर्दन के कैंसर के डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करना जरूरी होता है।