अल्मोड़ा : मास्क नहीं तो इलाज नहीं, मास्क के बगैर डॉक्टर नहीं करेंगे मरीजों का इलाज

अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग से जुडी हुई एक अहम खबर सामने आयी स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अस्पतालों में कड़े निर्देश जारी किये है अगर कोई मरीज अब मास्क लगाए बिना अपना चेक अप करवाने के लिए डॉक्टर के पास आता है तो उस मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने बगैर मास्क के अस्पताल पहुंचे मरीजों का इलाज न करने का निर्णय लिया है। जिले में बढ़ रहे कोरोना के नए नए केसो से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है जिसको लोग अनदेखी कर बिना मास्क लगाए अस्पताल में पहुंच रहे है।
जिसको देखते हुए जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को यह निर्णय लेना पड़ा है। अब कोई भी डॉक्टर बिना मास्क के अपने कक्ष में पहुंचने वाले मरीज का इलाज नहीं करेंगे। मरीज को मास्क पहनकर आना होगा तब जाकर उनका इजाल होगा।
सीएमओ कार्यालय ने बाकायदा इसके लिए सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं।