तनय देवड़ी बने उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता

अल्मोड़ा।USF के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष देवेश सेन ने USF का विस्तार करते हुए तनय देवड़ी को सर्व सहमति से कुमाऊं मंडल प्रवक्ता के पद पर मनोनीत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री तनय देवड़ी जी U.S.F की रीति नीति को आगे बढाते हुये कार्य करेंगीं इसलिए U.S.F की ओर से आपको अग्रिम शुभकामनायें।
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी ने कहा तनय देवड़ी जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन काफी मजबूत होगा !
तनय देवड़ी के मनोनयन मे जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी,भानु प्रकाश जोशी,प्रमोद जोशी,पंकज कन्याल,कुंदन कनवाल,बसंत जोशी,कमलेश जोशी,मनोज परिहार आदि ने ने बधाई दी