निजी स्कूलों में वर्दी व किताबों की कीमतों में बढ़ती मनमानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालकों ने बेतहाशा फीस बढ़ाकर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाला है।
वहीं वे सेलेबस से बाहर की महंगी किताब मंगा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने दुकान तक तय की है। बावजूद इसके इसे रोकने वाला कोई नहीं है।बृहस्पतिवार को आप यूथ विंग के जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीईओ कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सीईओ को बताया कि नए शिक्षा सत्र में निजी स्कूलों में 30 से 40 फीसदी तक फीस बढ़ाई गई है।
सेलेबस से बाहर की किताब खरीदने का दबाव अभिभावकों व विद्यार्थियों पर बनाया जा रहा है। कॉपी, किताब, ड्रेस खरीदने के लिए प्रबंधकों ने दुकानें तय की हैं जहां ये सामग्री बाजार भाव से खासी महंगी मिल रही है। ऐसे में अभिभावक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। चेतावनी दी कि यदि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी नहीं रुकी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
वहां सूरज आर्य, मनोज आर्य, रितेश कुमार, दीपक भट्ट, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।