बढ़ती महंगाई में फलो के बढ़ते दाम 35 रुपए का हुआ केवल एक केला
इस आसमान छू रही महंगाई के दौर ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी आये दिन चीज़ो पर बढ़ रहे दामों की वजह से आम आदमी को काफी परेशानिया उठानी पड़ रही है।
इस बढ़ती महंगाई के बिच भारत के पडोसी पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है इन दिनों वैसे ही पाकिस्तान को सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रमजान का महीना शुरू होते ही देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है।
खाने पीने की हर चीज़ इतनी महंगी हो गयी है की गरीब आदमी के भूखे मरने की नौबत आ पहुंची है। महंगाई का अलाम ये है कि पाकिस्तान में 1 केले की कीमत भी 35 रुपए हो गयी है।
जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क में केला 420 रुपए दर्जन बिक रहा है। इतना ही नहीं, संतरे के भाव 200 रुपए किलो और सेब 400 रुपए किलो बिक रहा है।