Breking शहीद टीकम सिंह नेगी के पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ये घोषणा

भारत चीन सीमा बॉर्डर पर आइटीबीपी में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट शहीद टीकम सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके पैतृक गांव राजावाला पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद टीकम सिंह नेगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर फूल माला चढ़ाई । वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ढाँढस बंधाया ।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा की जांबाज शहीद टीकम सिंह नेगी की शहादत को नमन करता हूँ।ये हमारे लिये गर्व की बात है कि उन्होंने एक स्पेशल मिशन के तहत भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गये।ऐसे जांबाज सही सदा हमारे दिलों में याद रहेंगें और उनकी शहादत को हमेशा याद किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनके नाम की सड़क या स्कूल बनाई जाएगी।