यहाँ बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े स्कूल संचालक के घर में कर दी लूट

राजधानी देहरादून में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े एक स्कूल संचालक के घर में लूट की वारदात को अंजाम
दिया। नेहरू कालोनी में बदमाशों ने परिवार की महिलाओं को तमंचे और चाकू के बल पर बंधक बनाकर लूट की। बदमाश सोने के जेवर और करीब 12 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने तकरीबन 15 मिनट तक घर में रुक कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है। एसओजी मामले की जांच में साइंटिफिक डाटा जुटा रही। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।