देहरादून शिक्षा विभाग ने आयोजित किया “प्रवेशोत्सव मुख्यमंत्री ने की शुरुवात और शिक्षकों दी ये सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनियावाला ने
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के भवन का (उच्चीकृत) शिलान्यास किया मुख्य अतिथि के रूप में की पुष्कर सिंह धामी शिरकत
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित “प्रवेशोत्सव” कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तमाम स्कूलों के शिक्षकों को टेबलेट भी बाँटे साथ ही स्कूल के प्ले ग्राउंड की चारदिवारी समेत कई घोषणाएं भी की सीएम धामी के अनुसार ये बच्चे कल के भविष्य है हमारी कोशिश है कि सत प्रतिशत प्रदेश मे साक्षरता हो इसलिए हर साल प्रवेशोत्सव का आयोजन सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसका बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वही DG शिक्षा ने सीएम का आभार जताया उनके अनुसार इस अभियान को और तेज किया जायेगा ताकि प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा कि किरण पहुचे