सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका, 7,500 पदों पर SSC ने निकली भर्ती
सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे युवाओ के लिए यह एक सुनहरा मौका है। जी हां कर्मचारी चयन आयोग SSC (Staff Selection Commission) ने ग्रुप C और B की 7,500 पदों पर बंपर भर्तिया निकली गयी है हालांकि, इन पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
इनमें विभिन्न विभागों में सहायक, सहायक अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कनिष्ठ सांख्यिकीविद्, लेखा परीक्षक, लेखाकार और वरिष्ठ मंडल लिपिक सहित कई पद शामिल हैं। इच्छुक उमीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। यदि आप अभी तक रजिस्ट नहीं हैं, तो अपनी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट को सेव कर लें। CGL 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई है।
परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। CGL की ये परीक्षा दो भागो में करवाई जाएगी जिसमे टीयर 1 और टीयर 2 हैं। टीयर 1 परीक्षा एक घंटे तक चलेगी। इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसमें आपसे जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड के लिए 25 प्रश्न होंगे। टीयर 2 की परीक्षा पिछले साल बदल दी गई थी। इस बार भी इसमें तीन पेपर होंगे।
लिखित परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को सभी सेक्शन में क्वालीफाई करना ज़रूरी है।