टाइगर सफारी को लेकर विधायक का पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर बड़ा आरोप

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वन मंत्री रहें हरक सिंह रावत कें खिलाफ एक बार फिर से लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत नें मोर्चा खोला हैँ. कोटद्वार कें निकट पाखरों टाइगर सफारी कों लेकर विधायक दिलीप रावत नें कहा कि तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत नें इसमें भ्रस्टाचार और अधिकारियों पर नाजायज दवाब नहीं बनाया होता तो आज यह टाइगर सफारी धरातल पर होती दिलीप रावत नें साथ ही कहा कि पीएम मोदी कें ड्रीम प्रोजेक्ट पर हरक सिंह रावत नें ही पलिता लगाया हैँ.