यहां कॉलेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज
रूद्रप्रयाग।रुद्रप्रयाग छिनका गांव में एक छात्रा की गुमशुदगी का मामला सामने आया है।परिजनों का कहना है कि छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची।जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
जाने पूरा मामला
पुलिस चौकी घोलतीर के अंतर्गत छिनका गांव की एक छात्रा पिछले दो दिन से लापता चल रही है।इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है।परिजनों का कहना है कि युवती घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। वहीं यूकेडी ने युवती के लापता होने पर चिंता जाहिर की है, साथ ही पुलिस-प्रशासन से युवती को जल्द खोजने की मांग की है।
घर से कॉलेज के लिए निकली थी युवती
छिनका गांव की एक युवती तीन अप्रैल से लापता चल रही है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी कर्णप्रयाग महाविद्यालय से बीए कर रही है।वह तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे घर से कॉलेज के लिए निकली थी। लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। काफी ढूंढ खोज के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद घोलतीर चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई।उन्होंने आम लोगों से बेटी की तलाश में सहयोग की अपील की है।वहीं यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द युवती को ढूंढने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ से लड़कियों का गायब होना चिंता का विषय है। इस पर पुलिस प्रशासन को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। वहीं मामले में कोतवाल रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि छिनका गांव की एक युवती दो दिन से लापता चल रही है। युवती के पिता द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस भी युवती की ढूंढ खोज में जुट गई है।