राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुश्किले, एक और मानहानि का केस दर्ज, RSS को बताया था 21वीं सदी का कौरव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर संकट के बादल इस कदर छाए है , उनकी मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी लोकसभा की सदस्यता जा चुकी है। अब एक और बयान को लेकर राहुल विवादों में घिर गए चुके हैं।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना कौरवों से की थी। जिसको लेकर राहुल पर हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज किया गया है।
दरसल, यह शिकायत वकील अरुण भदौरिया ने कमल भदौरिया किया गया है। बता दें कि कमल भदौरिया पूर्व में एक आरएएस वॉलिंटियर थें। जिसको लेकर भदोरिया ने कोर्ट में केस दर्ज किया।जिसकी सुनवाई 12 अप्रैल 2023 को है।
विवादों में घिरे राहुल
राहुल गांधी अपने दिए गए बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है। मोदी सर नेम के बाद भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कुरुक्षेत्र में खड़े होकर बयान देते हुए कहा था कि वर्तमान में चल रहा आरएसएस 21 वीं सदी के कौरवों की तरह है। वह भी उस समय हाथों में लाठी लेकर खाकी हाफ पैंट पहनकर अपनी शाखाएं लगाया करते थे । जो कि आज देश में आरएसएस कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल भदौरिया ने राहुल गांधी को 11 जनवरी को एक लीगल नोटिस भेजा था। जिसमें कमल भदौरिया को राहुल की और से उसका कोई जवाब नहीं मिला। जिसको लेकर कमल भदौरिया नाराज हुए और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया।