Almora News: भारी बारिश के चलते मलबा गिरने से जिले की तीन सड़कें हुई बंद

अल्मोड़ा जिले में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश से अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलबा-पत्थर गिरने से यात्रियों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ा रहा है। मलबा आने से जिले की तीन सड़कें बंद हो गई हैं।
सड़कें बंद होने से 4 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कंग्यार-कोठिया, ईड़ा-जोरसी और चौबटिया-कुलानखेत सड़कों पर मलबा गिरने से आवाजाही बिलकुल ठप पढ़ गयी थी। बारिश रखने के बाद शनिवार देर शाम को मलबा हटाकर सड़कों पर आवाजाही शुरू कराई गई।
वहीं भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह मलबा-पत्थर आने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से पर्यटक पूरे दिन होटलों में ही रहे। पाडली, रातीघाट, भौर्य बैंड, चमड़िया, जौरासी, काकड़ीघाट, सुयालखेत में मार्ग पर मलवा गिरता रहा। मलबा हटाने के लिए पूरे दिन एनएच की जेसीबी हाईवे पर जुटी रही।
बारिश से ठंड भी काफी बढ़ गई है और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि शनिवार को बारिश थमने से लोगों को राहत महसूस हुई लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहने से लोगों को धूप नहीं निकली।