नैनीताल पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र से स्मैक की बड़ी मात्रा के साथ एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

*नैनीताल पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र से स्मैक की बड़ी मात्रा के साथ एक स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार*     
 पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे के विरुद्ध अभियान प्रचलित है* और इसी क्रम में श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं श्री बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में थाना कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था ड्यूटी एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान के दौरान बाजपुर–कालाढूंगी रोड पर बोरपुल से *

एक व्यक्ति यश कुमार उर्फ हरिया, पुत्र गणेश आर्या निवासी वार्ड न0 03 कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 31 वर्ष को 05.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*  जिस संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में FIR NO- 65/2023
धारा- 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया है। *गिरफ्तारी टीम में* 1-उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र पन्त  2- कानि.अतीक अहमद 3- कानि. चालक रणजीत सिंह शामिल।

                       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *