नैनीताल में भारी बारिश के चलते पानी में गिरी बस, हादसे में 25 से 30 यात्रियों की जान पड़ी जोखिम में

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बहुत बड़ी और दु:खद खबर सामने आयी है नैनीताल के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश होने से जिले के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।
रामनगर से पहाड़ों की तरफ जाने वाले रास्तो पर बरसाती नालों में तेज बहाव के चलते बहुत से रस्ते बंद हो गए हैं। जहा नैनीताल ज़िले के रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास तेज़ बारिश के चलते एक बस पानी में गिर गई। इस हादसे में बस के बह जाने से 25 से 30 यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।
गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने वक़्त रहते इस पूरी घटना की जानकारी प्रशासन को दी प्रशासन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर बचा लिया।