देहरादून जोशीमठ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश

जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार लगातार बैठक कर रही है राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी पहले दिल से जोशीमठ फॉर नजर बनाए हुए हैं पिछले 2 दिन से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण सरकार जोशीमठ समेत पूरे प्रदेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में हो रही 2 दिन से लगातार बारिश की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य आपदा कंट्रोल रूम में निरीक्षण के लिए पहुंचे
जहां मुख्यमंत्री प्रदेश बारिश और बर्फबारी के कारण ताजा स्थिति की जानकारी ली वहीं आपदा कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जोशीमठ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ को लेकर सरकार काफी गंभीर है और समय-समय पर जोशीमठ को लेकर बैठे के भी करती है उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा की दृष्टि से जोशीमठ बहुत ही अहम पड़ाव है जहां यात्रा शुरू होने से पहले सभी रास्तों को दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता है मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल भी चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर होगी क्योंकि आज तक यात्रा के लिए 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा बैठक के कर रही है प्रदेश में यह पहला मौका है जब चार धाम यात्रा की तैयारियां जनवरी माह से शुरू कर दी गई है उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग करने के लिए आग्रह किया है जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है_______