Indore Mishap: इंदौर में रामनवमी हवन के दौरान 40 फीट गहरी बावड़ी गिरने से 13 लोगों की मौत 19 घायल

रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्नेह नगर शहर में रामनवमी के चलते आज एक बड़ा हादसा हो गया आज जब हवन मंदिर प्रांगण पर बानी हुई 40 फीट गहरी बावड़ी की छत पर कर रहे थे तभी अचानक बावड़ी की छत निचे की तरफ धंस गई जिसमे 24 श्रद्धालु समा गए।
इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से अभी 11 लोगों के शव को बाहर निकाला गया है। हादसे में मरे हुए 2 और लोगों के शव को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा जबकि 19 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बचा लिया गया है। घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर SDRF की टीम समेत समेत पूरा प्रशासनिक तंत्र मौजूद है रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कई लोगों के भीतर फंसे होने की आशंका है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश जारी हो गए हैं। शेष बचे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। सीएम शिवराज ने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को पांच-पांच का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी।