अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय-अधिवेशन में आशाओं ने अपने वेतन बढ़ाने की माँग की

0
ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय-अधिवेशन में आशाओं ने अपने वेतन बढ़ाने की माँग की

 

बालाघाट मध्य प्रदेश में आशा कर्मचारी महासंघ दो दिवसीय अधिवेशन में आशा कार्यकर्ताओं ने अपने मानदेय को लेकर आवाज उठाई जिसमें 18000रुपये प्रतिमाह आशा कार्यकर्ती को और आशा फैसिलेटरो को 24000रपये प्रतिमाह, तथा बी.टी.टी.कोआडिनेटर को30000रुपये प्रतिमाह दिये जाने की माँग की गई
इसके साथ ही EPF कटौती और ESI के दायरे में उनको रखा जाय

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्बारा इनको जो धन राशि दी जा रही है व छुटपुट करके दी जाती रही है।
अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के महिलाओं का कहना है जो भी धनराशि या प्रोत्साहन राशि या अन्य राशि सरकार के द्धारा हमें मिलती है व भी टुकड़ों में मिलती जिससे हमको अपने दिनचर्या चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकारों से जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का निवेदन किया है

इधर उत्तराखंड राज्य का आशा फैसिलेटटर कार्यकर्ता संगठन की रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री, ममतेश प्रदेश मंत्री,संगीता चौहान जिला मंत्री, कुसुम चौहान प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष,किरन चंदोला जिला मंत्री, संजू रावत जिला अध्यक्ष,अंजू चौहान , बबीता देवी , सरस्वती प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि आशा फैसिलेटरो ने इस अधिवेशन में भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *