इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसने के कारण 4 की मौत,अब तक 19 लोगो को किया गया रेस्क्यू

0
ख़बर शेयर करें -

इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई. इसके चलते कई लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए।बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ।यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई।इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए।

जाने पूरा मामला

बताया जा रहा है कि रामनवमी पर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।लोग पूजा अर्चना और आरती कर रहे थे।मंदिर में एक बावड़ी थी, इस पर 10 साल पहले छत डाल दी गई थी।पूजा के दौरान 20-25 लोग बावड़ी की छत पर खड़े थे, तभी छत धंस गई।छत धंसने से कुएं में करीब 20-25 लोग इसमें गिर गए।यह बावड़ी 50 फीट गहरी बताई जा रही है।

रेस्क्यू टीम, पुलिस और स्थानीय लोग कर रहे है बचाव

जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गया है। हालांकि, कुएं में पानी है, इसके चलते रेस्क्यू अभियान में दिक्कत हो रही है।मंदिर के आस पास लोगों को जाने से मना कर दिया गया है।इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि संख्या के बारे में बताना मुश्किल है।5 लोगों को निकाल लिया गया है।हमारी प्राथमिकता कुएं में गिरे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की है।रेस्क्यू टीम, पुलिस और स्थानीय लोग लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं. जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें अस्पताल में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि रस्सियां डालकर लोगों को निकाला जा रहा है। रेस्क्यू टीम के लोग कुएं में उतरकर लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।पूरा जिला प्रशासन वहां पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *