मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने जागेश्वर धाम में चल रहे मास्टर प्लान का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति देखने के लिए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अल्मोड़ा पहुंचे।यहां उन्होंने जागेश्वर धाम के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान सहित कसार देवी में पर्यटकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।वहीं, जिला प्रशासन को भी मुख्य सचिव ने कई दिशा निर्देश दिए।
पर्यटन के विकास से सुधरेगी आर्थिक स्थिति
मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन सुखबीर सिंह संधू ने जागेश्वर धाम पहुंचकर वहां के मास्टर प्लान के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।उन्होंने मास्टर प्लान को लेकर कहा यह भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है।पर्यटन के विकास से यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।जिससे यहां के लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट