New Delhi : सरकारी स्कूलों में पढने वाले 18 लाख बच्चों में करीब 6 लाख बच्चे हुए कुपोषण का शिकार

नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की सेहत के लिए मीड डे मील पर सरकार लगातार फोकस कर रही है मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग से केंद्रीय शिक्षा और दिल्ली सरकार के मंत्रालय के बीच बच्चों की सेहत को लेकर एक बैठक हुई।
इस दो घंटे की बैठक में बहुत से मसले सामने निकल कर आए. मंगलवार को हुई इस बैठक में सबसे पहले सरकार के मीड डे मील को और भी प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाने पर बात हुई। इसमें यह बात सामने आई की सरकार के लगातार प्रयास करने पर भी आखिर क्यों बाचे कुपोषण का शिकर बन रहे इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए पता चला कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सरकारी खाने को बहुत ज्यादा खाना पसंद नहीं कर रहे हैं।
जिसकी वजह से इन स्कूलों में पढने वाले 18 लाख बच्चों में से करीब 6 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। वहीं, अब बच्चों को पोषण भी मिले और अच्छा खाना इस पर काम करने के लिए विभागों को लगाया गया है।