Big Breking uksssc पेपर लीक कांड के आरोपियों 72 लाख 60 हजार की सम्पत्ति होगी कुर्क आदेश हुये जारी

पटवारी भर्ती पेपर लीक कांड के आरोपियों के खिलाफ एसआईटी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। एसआईटी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत 5 लोगों के खिलाफ पेपर लीक कराकर बनाई गई संपत्ति को जप्त करने के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। जिलाधिकारी की संस्तुति मिलने के बाद आरोपियों की 72 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति को जप्त कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि पटवारी और जेई पेपर लीक मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसमें 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं कुल 22 लोगों पर गैंगस्टर की धारा भी लगाई गई है।