चट्टान के नीचे दबने से पिथौरागढ़ में नेपाली मजूदर की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण के कारण हुआ हादसा

पिथौरागढ़: जिले के सीमांत क्षेत्र धारचूला में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां पहाड़ी से अचानक चट्टान का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे नेपाली मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीआरओ की टीम मौके पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेपाली मजदूर का शव चट्टान के नीचे से निकाला।
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
कालूराम मूल रूप से नेपाल के बैतड़ी जिले का रहने वाला था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीआरओ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद कालूराम का शव चट्टान के नीचे से निकाला गया।कालूराम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिकित्सालय धारचूला में भेजा गया है। पुलिस ने कालूराम के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात चल रही है।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट