ख़बर शेयर करें -

1-माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा माफिया अतीक और दिनेश पासी के खिलाफ 364 अ/34, 120 इ, 147, 323/149, 341, 342, 504, 506 (2) धाराएं लगाई गई हैं, वहीं खान शौकत के खिलाफ 364 और 120 इधाराएं लगाई हैं।

2-छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है कि इस साल राज्य में बिजली महंगी नहीं होगी। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात पुष्टि खुद की है।

3-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया बड़ा आरोप आम आदमी पार्टी के ट्वीटर एकाउंट में डाली गई पोस्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने बड़ा अरोप लगाते हुए कहा है कि 2014 से मोदी-अड़ानी की जायदाद 50 हजार करोड़ से बढ़कर 11.5 लाख करोड़ हो गई है।

4-उत्तर रेलवे ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है। कई चुनौतियों के बावजूद उत्तर रेलवे कमाई के मामले में दूसरे मंडलों को पछाड़ने में कामयाब रहा। उत्तर रेलवे ने यात्री आय से 10 हजार करोड़, पार्सल एवं अन्‍य कोचिंग आय में 1500 करोड़ रुपए जुटाए है।

5-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 29 और 30 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य का करोड़ों रुपए बकाया न देने का आरोप लगाया है।

6-RTH बिल के विरोध में महाबंद आज, सख्त हुई गहलोत सरकार; स्वास्थ्य मंत्री बोले- बिल नहीं होगा वापस।

7-एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की सक्सेस के बाद एक्टर राम चरण पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. इन दिनों राम चरण के पास कई फिल्में हैं, जो एक के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

8-Agra: अखिलेश यादव के करीबी रामेश्वर यादव और जुगेंद्र यादव
का 5 करोड़ का होटल सीज, दोनों भाई जेल में हैं बंद।

9-बिहार में पहली बार किसानों को सरकार दुधारू देसी गाय उपलब्ध करवाने जा रही है. हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व गुजरात से शाहिवाल, गिर तथा थारपारकर नस्ल की देसी गाय बिहार के किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी।

10-कोतवाली क्षेत्र में साढ़े चार साल की बच्ची को घर के बाहर से अगवा करके दुष्कर्म और हत्या करने वाले दरिंदे को फांसी की सजा दिलाने वाली पुलिस टीम को मंगलवार को लखनऊ में पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *