Cyber crime : उत्तराखंड बनता जा रहा ठगी का अड्डा,  शख्स ने खुद को परिचित बताकर खाते से ऐसे उड़ाए एक लाख रुपए

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून।साइबर ठग ने एक व्यक्ति को फोन कर खुद को उसका परिचित बताया और झांसे में लेकर उससे एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित शख्स ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है पूरा मामला

सुभाष रोड निवासी डीपी बिजल्वाण ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की शाम उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि उसका नाम विजय है और वह उनका परिचित है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विजय उनके परिचित थे और आवाज भी उससे मिलती-जुलती थी। व्यक्ति ने पहले डीपी बिजल्वाण का हालचाल पूछा। इस दौरान उसने कहा कि किसी ने उसे रुपये देने हैं, लेकिन उसका गूगल पे इस समय काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसने बिजल्वाण के गूगल पे नंबर पर रुपये मंगवाने की बात कही। इस पर बिजल्वाण ने हामी भर दी।

जालसाज ने ऐसे लगाया एक लाख रुपये का चूना

ठग ने कहा कि जो रुपये आपके खाते में ट्रांसफर होंगे, वह गूगल पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर देना। उसके बाद कई मैसेज शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर आए, जिसमें इस तरह से प्रदर्शित हो रहा था कि शिकायतकर्ता के खाते में रकम ट्रांसफर की जा रही है। इस बीच बिजल्वाण के फोन नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उनके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर होने की बात लिखी थी।

बिजल्वाण को लगा कि एक लाख रुपये उनके खाते में आ चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर ठग के गूगल पे नंबर पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई धनराशि नहीं आई।

क्या कहती है पुलिस

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *