13 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है पाली पछाऊं का ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला, मेले की तैयारियां शुरू

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)।पाली पछांऊ का ऐतिहासिक स्याल्दे-बिखोती मेला 13 से 15 अप्रैल तक होगा। इसकी तैयारी के लिए विमांडेश्वर मंदिर परिसर में बिखोती मेला समिति की बैठक में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
मेले को बड़ी धनराशि दी जाएगी
विधायक मदन बिष्ट ने बताया कि स्याल्दे मेले के लिए मंजूर चार लाख रुपये में से 50,000 रुपये बिखोती मेला समिति को दिए जाएंगे। ब्लाॅक प्रमुख दीपक किरौला ने अपना दो माह का मानदेय मेला समिति को देने की घोषणा की।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण
मेला समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र पुजारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिखोती मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बताया गया कि मंदिर की बारी के पुजारी एवं अतिथि 13 अप्रैल को दोपहर दो बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में ज्येष्ठ उपप्रमुख नंदिता भट्ट, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, तहसीलदार लीना चंद्रा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि जगत रौतेला, स्याल्दे मेला समिति के उपाध्यक्ष हेम रावत, जगदीश बुधानी, गिरीश चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, जगदीश रौतेला आदि थे।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट