हो जाये सावधान अब धौलछीना बाजार में शराब पीकर हंगामा करने पर होगी ये कार्यवाही

0
ख़बर शेयर करें -

*शराब पीकर धौलछीना बाजार में हंगामा करने वाले व्यक्ति को धौलछीना पुलिस ने  किया गिरफ्तार*

   *डायल 112* के माध्यम से *थाना धौलछीना* में सूचना प्राप्त हुई कि *एक व्यक्ति शराब पीकर धौलछीना बाजार में हंगामा कर रहा है*, जिससे बाजार में लोगों को परेशानी हो रही हैं। 
       धौलछीना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति मनोज मेहरा निवासी धौलछीना, तहसील व जिला अल्मोड़ा को *पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *