PM Modi Karnataka Visit: आज कर्नाटक दौरे के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, कई विकास योजनाओ का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 25 मार्च को दौरे के लिए कर्नाटक को रवाना होंगे। साथ ही वहां पहुंच कर वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, बहुत सी विकास योजना का उद्घाटन करेंगे और साथ ही दावणगेरे में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का इस साल का यह सातवां कर्नाटक दौरा होगा। इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, चुनाव आयोग जिसकी घोषणा कभी भी कर सकता है। घोषणा होने से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।