Breking अनियंत्रित होकर नदी में गिरा बोलेरो वाहन, चालक की मौके मौत

सतपुली पौड़ी जिले के सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सतपुली खेत चोमासु सतपुली उलखेत चौमासू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरा जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई घटना मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे की है जिसमें चौमासूधार निवासी चेतन अपने घर की ओर जा रहा था। वाहन में उसी गांव का रहने वाला अरविंद भी सवार था। सतपुली से करीब 2:30 किलोमीटर आगे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे नया नदी में जा गिरा वाहन के नदी की ओर लुढ़कते ही चेतन अरविंद गाड़ी से बाहर छिटक गए।
नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण वाहन नदी में समा गया इस बीच सतपुली थाने से पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची आमजन की मदद से वाहन सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला गया जानकारी देते हुए सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि दुर्घटना में चेतन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको की उपचार के लिए चमोलीसैंण स्थित हंस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल की स्थिति को देखते हुए जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।